उत्तराखण्ड
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होली मिलन समारोह में की शिरकत, दी शुभकामनाएं।
देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित नीलकंठ विहार में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और एकता का पर्व है। उन्होंने कहा कि इस रंगों के त्योहार से हमें आपसी प्रेम और भाईचारे को और मजबूत करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत डॉ.बबीता सहलोत्रा, भावना चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
The post कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होली मिलन समारोह में की शिरकत, दी शुभकामनाएं। appeared first on Punjab Times.