उत्तराखण्ड

उपायुक्त ने पांवटा साहिब होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ

हिमाचल

पांवटा साहिब

कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल.आर.वर्मा ने रविवार सांय पांवटा साहिब में आयोजित होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया।

एल.आर.वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु की नगरी का यह मेला बड़ा ही ऐतिहासिक है और सभी धर्मों के लोगों की आस्था का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल में हर वर्ष मेले और त्यौहारों का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है। इन आयोजनों में क्षेत्र के लोग अपने परिवारों सहित बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि मेलों में जहां हमें पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है वहीं यह मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं और साथ ही हमें आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी देते हैं।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में आयोजित होने वाला होली मेला क्षेत्र के प्रसिद्ध मेलों में शुमार है। हजारों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस मेले का आनंद उठाने आते हैं।

एल.आर.वर्मा ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी होली मेले के अवसर पर शानदार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमे क्षेत्र के लोग प्रसिद्ध कलाकारों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाएंगे।

उन्होंने होली मेले के सफल आयोजन के लिए सभी क्षेत्रवासियों को तथा होली मेले के आयोजन से जुड़े प्रशासन तथा नगर परिषद के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को मेले के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने सभी से अहवाहन किया की वह सांस्कृतिक संध्याओं का आनंद ले तथा व्यवस्था बनाए रखें ।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया व नगर परिषद पांवटा साहिब की तरफ से उपमंडलाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजित चीमा ने मुख्य अतिथि को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें पहाड़ी और पंजाबी कलाकार शामिल रहे।

इस अवसर पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, नसीमा बेगम निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा, पूर्व नप चेयरमैन तपेन्द्र सैनी सहित सभी पार्षद अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

.00.

The post उपायुक्त ने पांवटा साहिब होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ appeared first on Punjab Times.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button