उत्तराखण्ड

अपराधियो पर दून पुलिस की कार्यवाही जारी

 

 

अपराधियो पर दून पुलिस की कार्यवाही जारी,

 

*गौ-तस्करी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,*

 

*अभियुक्त ने सहसपुर क्षेत्र में साहीवाल/सिंधी गाय की करी थी चोरी,*

 

*अभियुक्त के कब्जे से गाय को किया बरामद,*

 

*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल,*

 

*थाना सहसपुर*

 

अभिषेक सलानी कुमार द्वारा थाना सहसपुर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सभावाला सहसपुर स्थित उनके गोशाला से साहीवाल/सिंधी गाय चोरी कर ली है, जिस पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0- 373/2024 धारा 305/331(4)बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु *एस0एस0पी0 देहरादून* द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गयी व गाय की तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त रहमान पुत्र इस्लाम निवासी- ग्राम खुशहालपुर देहरादून को सभावाला सहसपुर रोड के पास जंगल से चोरी की गाय के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की गयी गाय की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3/11 की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।

 

*नाम/पता अभियुक्त*

रहमान पुत्र इस्लाम निवासी- ग्राम खुशहालपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

 

*बरामदगी*

(1) साहीवाल/सिंधी गाय

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1- मु0 अ0 सं0 17/21 धारा 380 आईपीसी थाना सहसपुर

 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 जावेद हसन,थाना सहसपुर, देहरादून

2- कानि0 ना0पु0 नरेश पंत,

3- का0 विकास त्यागी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button