उत्तराखण्ड

देहरा खास की संगत द्वारा श्री गुरू हरगोविन्द साहिब जी का 429वां प्रकाश पुरब बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से गुरूद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही) टी एच डी सी कालोनी देहरा खास मे मनाया गया।

देहरादून

देहरा खास की संगत द्वारा श्री गुरू हरगोविन्द साहिब जी का 429वां प्रकाश पुरब बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से गुरूद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही) टी एच डी सी कालोनी देहरा खास मे मनाया गया। दीवान की प्रारम्भता सवेरे 4.30 बजे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश से हुई, उपरांत नितनेम, श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ व आसा दी वार का कीर्तन हुआ।

भाई अमन सिंह जी व भाई मंजीत सिंह जी द्वारा शबद *जंमिआ पूतु भगतु गौविंद का ।।*

*परगटिआ सभ महि लिखिआ धुर का* व

*”पंजि पिआले पंज पीर छठमु पीरु बैठा गुरु भारी “* का गायन कर संगतो को निहाल किया गया।

दीवान का संचालन

गुरुद्वारा के प्रधान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रधान एच. एस. कालड़ा द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला। अरदास व हुकमनामा के उपरांत दीवान की समाप्ति 9.45 बजे हुई , उपरांत गुरु का प्रसाद व मिस्सी रोटी, दही, मक्खन, अचार, छाज व प्याज का लंगर वरताया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों मे स0 कुलदीप सिंह , स0 नरेश सिह, श्री विनय किंगर व स0 अजीत सिंह आदि मौजुद रहें व पूरा पूरा सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button