उत्तराखण्ड

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज,ऑनलाइन माध्यम से तुरंत कर लें अप्लाई

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 16 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें आज के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 और 15 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।

स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। SBI PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 16 जनवरी 2025 निर्धारित है, ऐसे में जो उम्मीदवार किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी, इसके बाद आपको आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

एसबीआई पीओ भर्ती 2024 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, एससी/ एसटी एवं एक्स सर्विसमैन को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 10/ 13/ 15 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको पहले Click here for New Registration पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अब हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन पत्र भरने के साथ केवल जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 8 एवं 15 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रिलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन अप्रैल/ मई 2025 माह में किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button