उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग बनी मिसेज इंडिया (गोल्ड कैटेगरी),बनने पर क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
देहरादून ;-उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग बनी मिसेज इंडिया (गोल्ड कैटेगरी), देहरादून के ठाकुरपुर निवासी एवं उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया (गोल्ड कैटेगरी) का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है। शो का आयोजन देहरादून के सर्वे चौक स्थित IRDT ऑडिटोरियम में हुआ।मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग कि सिंगिंग परफॉर्मेंस ने ऑडिटोरियम में समा बांध दिया, उनकी हर एक परफॉर्मेंस शानदार रही और ऑडिटोरियम में बैठे हुए लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके।शो के अंत में जब question राउंड हुआ तो उनसे जजेस ने सवाल पूछा कि आपकी जिंदगी में आपका रोल मॉडल कौन है ? इस सवाल का जवाब बहुत ही खूबसूरती से देते हुए मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग ने कहा कि वें खुद को ही अपना रोल मॉडल मानती है क्योंकि उनकी टीम में 700000 से अधिक महिलाएं उनसे प्रशिक्षण लेती है महिलाओं को काम सिखा कर वे उन्हें रोजगार दिलाती है और स्वावलंबी बनाती है।मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग ने जजेस से आगे कहा कि वें आने वाले समय में थर्ड जेंडर के लिए काम करेंगी, उनके लिए आवाज उठाएंगी और समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाएंगी और इसके लिए वे कड़ी मेहनत करने के लिए भी तैयार है। यह बात सुनकर ऑडिटोरियम में बैठी सारी जनता मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग की तारीफ करते नहीं थकी। ऑडिटोरियम तालियों और सीटीओ की आवाज से गूंज उठा और यही राधिका गुरुंग के लिए विनिंग मोमेंट साबित हुआ।मिसेज इंडिया का ताज जीतने के बाद जब वे अपने निवास स्थान ठाकुरपुर (प्रेमनगर) पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया फूल मालाएं पहनाकर ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया। लोगों का इतना प्यार देखकर मिसेज इंडिया राधिका गुरुंग भावुक हो गई और उन्होंने अपनी जीत के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया और सभी को विश्वास दिलाया कि आगे भी वे इसी तरह से लोगों के हित में काम करती रहेंगी और अपने निवास स्थान, अपने शहर और अपने राज्य उत्तराखंड का नाम इसी तरह से रोशन करती रहेंगी।राधिका गुरुंग वर्तमान में डायमंड शिक्षा प्रचार समिति, (नीति आयोग) की ओर से उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर के पद पर कार्यरत है। उनके टीम में सात लाख से ज्यादा महिलाएं ट्रेनिंग लेती हैं यानी काम सीखती है। उनका कहना है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने पति, माता-पिता पूरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिला।इसके अलावा भी उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग नेपाली व्यंजनों को 26 साल बाद विरासत में पहचान दिलाने के लिए भी जानी जाती हैं। जिन्हे क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।दुनिया में हर चीज़ की सीमा है लेकिन मेहनत करने और हासिल करने की कोई सीमा नहीं होती। यह। बात सही साबित होती है देहरादून के ठाकुरपुर निवासी एवं उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग पर जिन्होंने कड़ी मेहनत और अपने ऊपर विश्वास के दम पर मिसेस इंडिया (गोल्ड कैटेगरी) सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया।मिसेज इंडिया का टाइटल जीतने के बाद वें एंबेलिश (Embellish) मैनेजमेंट की पूरी टीम का धन्यवाद करतीं नहीं थकी। उन्होंने अपनी जीत के लिए ख्याति शर्मा जी अमन सर का तहे दिल से धन्यवाद किया। एंबेलिश टीम मैनेजमेंट की तरफ से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि बहुत जल्द मिसेज इंडिया राधिका गुरुंग भारत का प्रतिनिधित्व करने दूसरे देशों में भी जाएंगी और हमारे देश का नाम आगे बढ़ाएंगी।
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट