इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आईएसबीटी में द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उत्तराखंड राज्य के देहरादून केंद्र द्वारा, “नेशनल कन्वेन्शन ऑफ मरीन इंजीनियर्स एंड नेशनल सेमिनार ऑन मैरीटाइम एक्सेलेन्स थू डिजिटल इंटीग्रेशन” विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), के उत्तराखण्ड स्टेट सेन्टर देहरादून द्वारा एक पत्रिका का विमोचन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ अभियंताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संगोष्ठी में सम्मिलित होने वाले वरिष्ठ अभियन्ताओं और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तेज व हल्के जहाजों के विकास, समुद्री उद्योग व नौवहन प्रणालियों के विकास को बल दिये जाने तथा समुद्री उद्योग में नौवहन संचालन में पर्यावरण, सामाजिक आदि मुद्दों पर केन्द्रित संघारणीय विकास पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में अभियन्ताओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने की दिशा में अभियन्ता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी के आयोजन में वरिष्ठ अभियंताओं एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागिता की जाएगी तथा उनके अनुभवों का लाभ देश के शिपिंग उद्योग को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस राष्ट्रीय सगोष्ठी में संबंधित बिन्दुओं पर होने वाली चर्चा के सकारात्मक परिणाम कालान्तर में निकलेंगे।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. दुगीराला राज्य शेखर, कमांडर डॉ.एम भास्कर, अध्यक्ष ई. नरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. राम शर्मा, डॉ.बी.के. शर्मा, सक्सेना, प्रो. डॉ. ओपी शाह, अनुराग, ई. एच. वी.रमेश, अमित सिन्हा आदि उपस्थित रहे।