शिलाई विस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता- हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल
वकरास में 43 लाख की लागत से निर्मित भवन का किया लोकार्पण, बजट प्रावधान के साथ सुनिश्चित हो रहे विकास कार्य
नाहन
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास में 43 लाख की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास जेल भोज क्षेत्र का बहुत पुराना स्कूल है जिसमें इस क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बकरास हाई स्कूल को 10+2 भी उनके द्वारा ही कराया गया था। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा इस स्कूल के लिए दो हॉल तथा तीन कमरों का लोकार्पण किया गया है जिनके माध्यम से स्कूल के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए शिक्षा का मंदिर होता जहाँ बच्चे अपने भविष्य का निर्माण करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा का स्तर गिरा। चुनावी लाभ उठाने के लिए बिना बजट प्रावधान नए शिक्षण संस्थान खोल दिए गए और पुराने संस्थानों से अध्यापकों को नए संस्थानों में भेजा गया। इससे न तो नए संस्थानों में बच्चों को सुविधाएं मिली और पुराने संस्थानों को भी शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ा। इस स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। राज्य मे लगभग छ: हज़ार शिक्षकों की भर्ती की गई तथा उनकी नियुक्ति दूर-दराज क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदो पर की गई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में लगभग 300 अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भरा गया।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का विकास कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गाँव सड़क से जुड़े है।उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में उनके द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ से अधिक के विकासात्मक कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है। जिसमे 19 करोड़ की लागत से शिलाई में 100 बिस्तरों का अस्पताल,16 करोड़ की लागत से शिलाई में मिनी सचिवालय, 5 करोड़ से रोहनाट कॉलेज भवन का निर्माण, 1 करोड़ 25 लाख से लोक निर्माण विभाग शिलाई के विश्राम ग्रह में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य तथा टिंबी में आईपीएच विश्राम ग्रह का निर्माण, कफोटा में आईटीआई भवन का निर्माण, बद्दी शरली मानपुर,बधाना, बाग हवडा, ठोंठा जाखल आदि पेय जल योजनाएं, कमरऊ तथा सतौन में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य, 15 करोड से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सडक आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के काफोटा तथा पनोग में 33 के वी के दो सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं तथा 125 बिजली ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।इसके अतिरिक्त सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन शिलाई विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है जिनके पूर्ण होते ही क्षेत्रवासियों को इनका लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने बकरास स्कूल के लिए चार शौचालय, स्टेज के लिए दो लाख, चार दिवारी के लिए बजट तथा हाई स्कूल गुंडाह में तीन कमरों के निर्माण हेतु बजट व धोलिधार रोड पर 1 किलोमीटर, पुराय रोड के लिए 10 लाख, भटोरी रोड पर कलवर्ट तथा डंगे व 250 मीटर रोड, ऊवेता-अरयाडी रोड के लिए चार लाख देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एचपी एसआईडीसी रमेश देसाईक, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस ओपी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग प्रदीप चौहान, बीडीओ अभिषेक ठाकुर, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, प्लांट हैड ब्लू स्टार सुनिल शाह व एच आर हैड वीरेन्द्र चंदेल, एसडीओ बीएसएनएल शक्ति कपूर, बीओ राम पाल, ओएसडी अतर राणा, प्रधानाचार्य जगदीश कपूर, एसएमसी अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, प्रधान सोहन सिंह, प्रधान क्यारी गुण्डा स्नेह लता, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद रहे।